logo

नारायनपुर निवासी ने कुशीनगर जिले मे प्राप्त किया 6 वां स्थान

नारायनपुर, कुशीनगर,

ज्ञानेन्द्र शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा निवासी नारायनपुर जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जिन्होंने किसान इंटरमीडिएट कॉलेज मथौली मे अध्यन करते हुए दशवी क्लास में 95.17 प्रतिशत सर्वाधिक नंबर पाकर कुशीनगर जिले मे 6वी स्थान प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया!
नारायनपुर निवासी ज्ञानेन्द्र शर्मा अपने परिवार से प्रभावित होकर कड़ी मेहनत के साथ दसवी की तैयारी कर रहे थे, फल स्वरूप उन्होंने लिया हुआ प्रतिज्ञा पूर्ण कर सभी परिवार वालों का दिल जीत लिया!
ज्ञानेंद्र शर्मा बताते हैं कि अगर कोई मन से ठान ले तो हर काम सम्भव हो सकता है! उन्होंने बताया कि मैं आधुनिक युग मे मोबाइल फोन के माध्यम से हर सवालों का उत्तर कई तरह से याद कर लेता था! मेरे परिवार वालों को भी मेरे प्रति पढाई को लेकर काफी योगदान रहा है!

दीनानाथ शर्मा जो कि उनके दादा जी हैं ज्ञानेन्द्र शर्मा जी बताते हैं जब भी दादा जी गोरखपुर से हमसे मिलने आते थे तो मुझे काफी प्रोत्साहित करते थे! दादा जी कहते हैं कि हर उम्र की एक सीमा होती है, और प्राकृति के अनुसार उसी समय उस कार्य को कर लेना चाहिए, पढाई की उम्र दुबारा नहीं आता है, खूब मन लगा कर पढाई करो, क्यों कि शिक्षा ही एक माध्यम है जिससे समाज मे एक अच्छी छवि को जन्म देती है, ज्ञानेन्द्र शर्मा जी बताते हैं कि दादा जी का हर एक बात मेरे मन मे एक जगह बना लेती थी, जो कि हर परिस्थिति मे उनके बातों को याद रखते हुए, दिलों जान से पढाई करने लगा!
आज अच्छे नंबर प्राप्त करने के उपरांत पूरा परिवार बहुत ही खुश है!

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के माध्यम से उनके परिवार वालों से आगे की पढाई की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि हर सम्भव पुरे परिवार वालों का प्यार, दुलार, सहयोग, आशीर्वाद उनके साथ है, ये खूब पढाई करे और गांव और परिवार, अध्यापक का नाम रोशन करे!

262
5782 views